भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पिछले 117 दिनों से लगातार पैदल नर्मदा यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के अगले चरण में दिग्विजय सिंह मंदिरों में रात्रि विश्राम करेंगे. यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हो रहे हैं. लेकिन इस यात्रा के दौरान खास बात यह है कि दिग्विजय सिंह किसी राजनितिक मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहे.
नर्मदा परिक्रमा के 118वें दिन 25 जनवरी को दिग्विजय सिंह गडरवास से प्रस्थान कर विसेर, सनखेड़ा व बामनवाड़ा होते हुए मोतलसर, तहसील बाड़ी, जिला रायसेन पहुँचेंगे जहां श्रीराम मंदिर में दोपहर में वे आराम करेंगे. इसके बाद वे मोतलसर से प्रस्थान कर किवली, सेमरी जोड़ व बारना नदी होते हुए बगलवाड़ा, तहसील बरेली, जिला रायसेन पहुँचेंगे .जहां श्री राधाकृष्ण मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.
नर्मदा परिक्रमा के 119वें दिन 26 जनवरी को दिग्विजय सिंह बगलवाड़ा से प्रस्थान कर कुंडा, सतरावन व मुवार होते हुए डूमर, तहसील बरेली, जिला रायसेन पहुँचेंगे जहाँ मध्यान्ह विश्राम होगा. दोपहर 3 बजे वे डूमर से प्रस्थान कर घाट पिपरिया, सोजनी, ढावला व सर्रा होते हुए माँगरोल, तहसील बरेली, जिला रायसेन पहुँचेंगे जहां वे श्री रेवा मंदिर एवं धर्मशाला में रात्रि विश्राम होगा.
नर्मदा परिक्रमा के 120वें दिन 27 जनवरी को दिग्विजय सिंह माँगरोल से प्रस्थान कर कोटपार, अलीगंज व सिवनी होते हुए घाट बरहा, तहसील बरेली, जिला रायसेन पहुँचेंगे जहां वाराह मंदिर में मध्यान्ह विश्राम होगा. दोपहर 3 बजे वे घाट बरहा से प्रस्थान कर नर्मदा जी के किनारे से खुनिया होते हुए केतोघान, तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन पहुँचेंगे. जहां श्री राधाकृष्ण मंदिर आश्रम में रात्रि विश्राम होगा.
नर्मदा परिक्रमा के 121वें दिन, 28 जनवरी को दिग्विजय सिंह केतोघान से प्रस्थान कर मोहड़, नरहेरा होते हुए सिंहनाथ, तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन पहुँचेंगे जहां सिंहनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम होगा. दोपहर 4 बजे वे सिंहनाथ से प्रस्थान कर उड़िया, धर्मपुरा होते हुए बोरास, तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन पहुँचेंगे जहां श्री राम जानकी मंदिर में रात्रि विश्राम होगा.
नर्मदा परिक्रमा के 122वें दिन 29 जनवरी को दिग्विजय सिंह बोरास से प्रस्थान कर चौरास, बाँसखेड़ा घाट होते हुए अन्डिया तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन पहुँचेंगे. जहां श्री हनुमान मंदिर में मध्यान्ह विश्राम होगा. दोपहर 3 बजे वे अन्डिया से प्रस्थान कर केलकच्छ व अनघोरा होते हुए पतई, तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन पहुँचेंगे. जहां श्री शिवमंदिर आश्रम परिसर में रात्रि विश्राम होगा.
नर्मदा परिक्रमा के 123वें दिन 30 जनवरी को दिग्विजय सिंह पतई से प्रस्थान कर सिद्धघाट, शोकलपुर, रिछावर व रमपुरा होते हुए नयाखेड़ा, तहसील उदयपुरा, जिला रायसेन पहुँचेंगे. जहां नर्मदा मंदिर परिसर में मध्यान्ह विश्राम होगा. दोपहर 4 बजे वे नयाखेड़ा से प्रस्थान कर टिमरावन व छिंदोर होते हुए हीरापुर, तहसील तेन्दूखेड़ा, जिला नरसिंहपुर पहुँचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे.