लोकेश प्रधान,रायगढ़। जिले के सरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत जामपाली के रहने वाले 81 वर्ष के खेमानिधि पटेल महात्मा गांधी से इस तरह प्रभावित हैं कि वो हर दिन अपने गांव से पांच किलोमीटर साइकिल चलाकर सरिया में गांधी जी की प्रतिमा पर माला पहनाने आते हैं. इतनी उम्र में भी गांधी के प्रति इनकी श्रद्धा कम नहीं हुई है. वे यहां सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को कपड़े से साफ करते हैं. फिर उनकी प्रतिमा पर एक फूल की माला पहनाते हैं.
महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित खेमानिधि पटेल करीब 13 सालों से लगातार, चाहे धूम हो या सर्दी बरसात का मौसम हो. वो अनवरत रूप से गांधी प्रतिमा पर एक फूल की माला पहनाते आ रहे हैं. गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नगर के लोगों को राम राम कहते हुए फिर अपने गांव वापस लौट जाते है.
जिस उम्र में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते उस उम्र में खेमानिधि पटेल का उत्साह देखते ही बनता है. ये हर रोज पिछले 13 वर्षो से साइकिल चला कर सरिया आते है और नगर के चौक पर स्थापित गांधी प्रतिमा को कपड़े से साफ कर एक फूल की माला पहनाते हैं. फिर उसके बाद गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर ध्यान लगाते हैं. और फिर उसके बाद बिना किसी से अपेक्षा रखे अपने गांव वापस लौट जाते हैं.
गांधी के इस सच्चे भक्त का समर्पण काबिले तारीफ है. आज की जनरेशन में कई ऐसे लोग भई है. जो गांधी की प्रतिमा के सामने फोटो खींचकर सोशल मीडिया के जरिए खुद को गांधी भक्त बताते फिरते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो महात्मा गांधी के विचारों से इस कदर प्रभावित है कि उम्र के इस पड़ाव में भी उनके प्रति अपना समर्पण दिखाने में पीछे नहीं है. ऐसे लोगों से युवाओं को सबसे ज्यादा प्रेरणा लेने की जरूरत है.
सरिया के लोग खेमानिधि पटेल के जुनून को देख आश्चर्य में पड़ जाते है कि इस उम्र में इतने दूर से ये सिर्फ गांधी की प्रतिमा में माला पहनाने आते है. इनकी इस अपार श्रद्धा को देख आज महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक, थाना स्टाफ सहित नगर के विद्यार्थियों ने खेमानिधि पटेल का साल और श्रीफल से सम्मान किया है. इस स्मान के असली हकदार हैं.