मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी का घर उस वक्त गमगीन माहौल में तब्दील हो गया जब दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन की अचानक मौत हो जाने से पूरा परिवार सहम गया. जिससे खुशियों के घर में मातम छा गया.

दरअसल, पूरी घटना मेरठ जिले के जागृति बिहार के सेक्टर 8 की है. यहां 24 घंटे पहले ससुराल आई एक दुल्हन की मौत हो गई. जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया है. इस हादसे को जानकर हर कोई हैरान है. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि इस तरह से दुल्हन की मौत हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- Tripura Election 2023: त्रिपुरा चुनाव में गरजेंगे ‘बाबा’, BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

बताया जा रहा है कि 24 घंटे पहले दुल्हन बैशाली अपने ससुराल आई थी. इस दौरा वह बाथरूम गई. जहां बाथरूम में बैशला की दम घुटने से मौत हो गई. हादसे का कारण गैस गीजर में रिसाव से दुल्हन का दम घुट गया. जिससे उसकी मौत हो गई. जबतक परिजन कुछ समझ पाते तबतक दुल्हन ने दम तोड़ दिया था.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे को देखने इकट्ठा हुई भीड़ को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 6 की दर्दनाक मौत

बता दें कि बैशाली के पति इंजीनियर और ससुर सेना के अफसर रहे. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- IND VS NZ T-20: टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला, सीरीज जीतने कीवी भी लगाएंगे जोर, हार्दिक और सूर्या पर रहेगी सभी निगाहें…