प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में माला बेचकर फेमस हुआ मोनालिसा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अपने इंस्टग्राम पर मोनालिसा कभी डांस करते, तो कभी स्टेज पर लोगों से बातें करते वीडियो शेयर करती रहती हैं. सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) के साथ फिल्म साइन करने के बाद से वो तेजी से चर्चा में आ गई हैं. वहीं, अब मोनालिसा ने अपना मोबाइल नंबर लोगों को दे दिया है.

बता दें कि हाल ही में मोनालिसा ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपना मोबाइल नंबर लोगों को देती हुई दिख रही हैं. देखते ही देखते वीडियो आग की तरह फैल गया है. इस वीडियो पर कुछ लोगों को आपत्ति है और उनका कहना है कि मोनालिसा को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

इस वीडियो में मोनालिसा के साथ उनकी बड़ी मम्मी नजर आ रही हैं. ये नंबर मोनालिसा का पर्सनल नंबर नहीं है, बल्कि उनकी बड़ी मम्मी का नंबर है. वीडियो में मोनालिसा कह रही हैं कि, ये मेरी बड़ी मम्मी का नंबर है. किसी को भी अगर कॉंटैक्ट करना है तो इस नंबर पर करें. किसी भी चीज की जरूरत होतो बड़ी मम्मी को कॉल करें. वीडियो में मोनालिसा एक कॉपी में दिखा रही हैं, जिसमें मालनी – 8103223623 लिखा हुआ है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

मोनालिसा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फेमस होने के बाद मोनालिसा को कई इवेंट्स में बुलाया जाता है और उनसे संपर्क करने में दिक्कत होती है. इसी वजह से मोनालिसा ने ये नंबर पब्लिक करवाया है. हालांकि लोगों की मानें तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है.