प्लेन में सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि फ्लाइट में कुछ दिक्कतें आ जाती है, जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्‍लेन की इमरजेंसी लैंड‍िंग कराई जाती है. हाल ही में ऐसा ही कुछ बिहार के पटना एयरपोर्ट हुआ है. यहां रविवार को स्‍पाइसजेट (Spicejat) के प्‍लेन की इमरजेंसी लैंड‍िंग कराई. विमान की पायलट कैप्‍टन मोनिका खन्‍ना और एटीसी कंट्रोल के लिए तमाम परिस्थ‍ितियां विपर‍ित थी, एक छोटी सी लापरवाही से लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी. लेकिन उन्‍होंने आग से घिर गए स्‍पाइसजेट (Spicejat) के विमान की इमरजेंसी लैंड‍िंग करा 185 यात्रियों की जान बचा ली.

सब खतरों से डरे बीना पायलट इन कमांड मोनिका खन्‍ना और एयर ट्रैफ‍िक कंट्रोल की चीफ कंट्रोलर चंचला ने वो कर दिखाया जिसकी लोगों को आस थी. विमान में आग लगने के बाद भी कैप्‍टन मोनिका खन्‍ना यात्र‍ियों को हौसला देती रहीं, साथ ही एटीसी कंट्रोल चंचला के साथ बातचीत कर तुरंत फ्लाइट को लैंड कराने का निर्णय लिया.

इसे भी पढ़ें – तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का ट्रेलर रिलीज, अब देश देखेगा ऐसा खेल की भूला नहीं पाएगा पेहचान…

विशेषज्ञों की माने तो इन दोनों महिला अफसरों के बीच उस परिस्‍थ‍ित‍ि में जिस तरह से संवाद कर निर्णय लिया गया, वह आने वाले दिनों में नए पायलटों और एटीएस अफसरों के लिए उदाहरण है. सबसे अहम बात तो ये है कि पटना जैसे मुश्‍क‍िल रनवे वाले एयरपोर्ट पर दोनों अफसरों ने तुरंत विमान को उतार कर कमाल कर दिया.

इसे भी पढ़ें – 8 महीनों में अलग-अलग 6 कप्तानों के साथ काम करना रहा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण – राहुल द्रविड़

बता दें कि विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी होते ही कैप्‍टन मोनिका खन्‍ना ने एटीसी से बात किया, इसके बाद विमान की बाईं इंजन को दोनों ने मिलकर तुरंत बदं करने का निर्णय लिया. इसके बाद फ्लाइट को लैंड करानी थी, इसके लिए मानकों के अनुरूप एक चक्‍कर लगाना था. कैप्‍टन मोनिका ने आनन-फानन में एक चक्‍कर लगाया और सुरक्ष‍ित लैंड‍िंंग करा दी. रनवे पर पहुंचते-पहुंचते आग बुझ चुकी थी. लैंडिंग के बाद विमान कंपनियों के प्रतिनिधियों और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कैप्‍टन मोनिका का ताली बजाकर स्‍वागत किया.