मुंबई. सोशल मीडिया पर माडल्स के फैशन ट्रेंड दिन पर दिन बदलते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी माडल्स के बीच एक नया ट्रेंड बेहद पाप्युलर हो रहा है. इस ट्रेंड को कहते हैं हेयर-ब्रा.

हेयर ब्रा दरअसल एक ऐसी पोजीशन है जिसमें माडल्स अपने ब्रेस्ट्स को अपने हेयर से ढकती हैं. इससे न सिर्फ उनके बाल बतौर ब्रा का काम करते हैं बल्कि ये नया स्टाइल स्टेटमेंट भी हो गया है. अब ज्यादातर माडल्स इस ट्रेंड को फालो कर रही हैं.

इन दिनों दुनिया की शायद ही कोई नामचीन माडल हो जिसने हेयर-ब्रा पोजीशन में फोटो-शूट न कराया हो.

नाओमी कैंपबेल से लेकर रे एनी कार्वेल्हो औऱ इंडिया की बात करें तो पूनम पांडे से लेकर गिजेल ठुकराल तक लगभग सभी टाप माडल्स की पसंदीदा स्टाइल हेयर-ब्रा पोजीशन हो चुकी है.

चाहे मशहूर फैशन मैक्सिम हो या फिर प्लेब्वाय या फिर मशहूर किंगफिशर कैलेंडर हो सब जगह माडल्स इस फैशन स्टेटमेंट को फालो कर रही हैं. तो अब आपको भी पता चल गया होगा कि क्या है हेयर-ब्रा स्टाइल आफ फैशन.