कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को पकड़ा है, जो महज 12वीं पास और पुलिस की वर्दी पहनकर इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करता था। इसके बाद युवतियों से दोस्ती कर और उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर फिर रुपये भी ऐंठ लेता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में पता चला है कि उसने कई युवतियों को इस तरह ठगा है। कुछ युवतियों से तो खाकी वर्दी पहनकर मिल भी चुका था।

दरअसल मुरार क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के पास कुछ समय पहले इंटरनेट मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिस युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, उसने वर्दी पहन रखी थी और प्रोफाइल पर इंडियन पुलिस सर्विस लिख रखा था। युवती को लगा वह आईपीएस है। युवती ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद वह युवती से बात करने लगा जिसके बाद उसने युवती से कुछ रुपये भी ले लिए और फिर बात करना बंद कर दी। तब युवती को शक हुआ।

युवती ने जब इसकी शिकायत मुरार सर्किल के सीएसपी आईपीएस ऋषिकेष मीणा से की। इसके बाद उन्होंने विशेष टीम लगाकर पड़ताल शुरू कराई। सूचना की तस्दीक करने पर उसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया वह फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को आईपीएस बताकर इस तरह युवतियों को फंसाता है। आशंका है, उससे पूछताछ में ठगी की कई वारदात खुल सकती हैं। जानकारी राजेश दंडोतिया एएसपी क्राइम ने दी।

महापौर का चुनाव कांग्रेस ने जीता, लेकिन पार्षद बीजेपी के अधिक जीते: दो पूर्व मंत्री अपनी ही विधानसभा में पिछली जीत का आंकड़ा भी नहीं रख पाए बरकरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus