समीर शेख, बड़वानी। आपने डॉन फिल्म का वो डायलॉग तो सुना होगा जिसमें मुख्य भूमिका निभा रहा हीरो कहता है, डॉन की तलाश 12 मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इसी बीच फिल्मी दुनिया के इतर असल दुनिया में एक ऐसे ही मोस्ट वांटेड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसकी तलाश में NIA और कई राज्यों की पुलिस कर रही थी। बावजूद उसे पकड़ने में हर बार पुलिस नाकाम हो जाती थी। लेकिन मध्य प्रदेश की बड़वानी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, MP की संस्कारधानी की जनता के मन में क्या है ? भंवर ताल गार्डन में होगी सवालों की बौछार

दरअसल बड़वानी में पिछले कुछ माह पहले NIA की टीम बड़वानी जिले के वरला थाना के उमर्टी में श्याम उर्फ टोनी को तलाशने के लिए पहुंची थी। लेकिन उस समय श्याम वहां से फरार हो गया था। तकरीबन 10 माह के बाद श्याम सिंह उर्फ टोनी को और उसके साथ हथियार खरीदने पंजाब से हथियार खरीदने आए दो आरोपी परविंदर सिंह और अवतार सिंह सुखदेव को गिरफ्तार कर लिया है। 

एमपी का रण: लोकसभा के पहले चरण में किन सीटों पर कब होगा चुनाव, इन प्रत्याशियों की बीच होगा महामुकाबला, एक क्लिक में जानें सबकुछ

पुलिस को आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे, 12 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक मोबाइल मिला है। श्याम सिंह उर्फ टोनी के खिलाफ देश के अलग-अलग थानों में तकरीबन लूट, हत्या, डकैती, 21 बड़े मामलो में अपराध दर्ज है। वहीं N I A भी उसकी तलाश में थी।

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या: 2 बदमाशों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, परिजनों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने कहा कि जिन-जिन थानों पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज है और जहां से यह फरार हैं, वहां की पुलिस से संपर्क किया जाएगा और NIA को भी इसकी सूचना दी जाएगी। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जाएगी। 32 वर्षीय श्याम सिंह उर्फ टोनी, उर्फ भोला, उर्फ बिल्लू सरदार के खिलाफ देश के अलग-अलग थानों में 21 बड़े अपराध दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H