स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में ये दूसरा मुकाबला है जब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी अनफिट होने की वजह से मैच में उन्हें बैठना पड़ा।

शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ खेला गया। जिस मैच में एम एस धोनी मैदान पर नहीं उतरे और टीम की कप्तानी सुरेश रैना ने की, और इस मैच में सुपरकिंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इस वजह से मैदान पर नहीं उतरे माही

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम एस धोनी बुखार के चलते मैच में नहीं खेले, उन्हें तेज बुखार था, इस वजह से टीम की कप्तानी रैना ने की, आईपीएल के मौजूदा सीजन में ये दूसरी बार हुआ है जब माही अनफिट होने की वजह से मैच से बाहर रहे हैं , इससे पहले एक और मैच में अनफिट होने की वजह से वो बाहर थे जिस मैच में भी सुरेश रैना ने ही टीम की कप्तानी की थी और उस मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल-12 में धोनी

आईपीएल सीजन-12 में एम एस धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर रहे हैं, एक तरह से कहा जाए तो अपने पुराने टच में नजर आ रहे हैं, माही ने अबतक 10 मैच में 104.66 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक लगाए हैं।