दिल्ली. अगर कोई आपसे कहे कि एक काम के बदले आपको साल में 29 लाख रुपये मिलेंगे तो आप जरूर उस नौकरी के बारे में जानना चाहेंगे और इतने पैसे मिलें तो हरकोई ये काम करने को राजी हो जाएगा.
लंदन का एक दंपति एक साल में करीब 29 लाख रुपए की सेलरी आपको देने के लिए तैयार है. बस, आपको करना सिर्फ इतना है कि लंदन के नाइट्सब्रिज में रहने वाले इन दंपति के दो गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के कुत्तों की देखभाल करनी है.
इस दंपति को अपने कुत्तों के लिए केयरटेकर की जरूरत है. जिसके लिए बकायदा इन्होंने अखबारों में विज्ञापन दिया है. ये दंपति अपने काम के चलते शहर से अक्सर बाहर रहते हैं. जिसके कारण वे अपने कुत्तों मिलो और ऑस्कर की देखभाल अच्छे तरीके से नहीं कर पाते. केयरटेकर को ये मोटी रकम के साथ रहने और खाने की भी सुविधा देंगे. अब, आपको तय करना है कि ये नौकरी करना चाहेंगे या नहीं.