कई राज्यों में लाउडस्पीकर विवाद के साथ अजान विवाद जारी है. इस विवाद को लेकर एक नेता भड़क गए. उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर कहा कि डीजे और रैलियों में भी लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है. सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक को लेकर उन्होंने कावड़ यात्रा और डीजे पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि संविधान सभी को अपने-अपने हिसाब से पूजा करने की आजादी देता है. सरकार महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपना रही है. एक तरफ तो मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, लेकिन शादियों में डीजे पर रोक क्यों नहीं लगा रहे हैं. इसके साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने राजनीतिक रैलियों में भी लाउडस्पीकर पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि भाजपा में हिम्मत है तो रैलियों से भी लाउडस्पीकर हटाए और उन पर रोक लगाएं.

इसे भी पढ़ें – लाउडस्पीकर विवाद : ‘ईश्वर न तब बहरा था और न अब’, शिवपाल सिंह यादव ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि ‘सरकार कह रही है कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ सकते. मस्जिद में भीड़ होती है इसलिए बाहर आकर लोग नमाज पढ़ते हैं.’ साथ ही ओमप्रकाश राजभर ने कावड़ यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आ रहा है ना कावड़ यात्रा, वह कहां करेंगे अंदर या बाहर? सड़क पर ही होगा ना, कितने देर तक लोग नमाज पढ़ते हैं. दूसरी तरफ देखिए कावड़ यात्रा में सड़क पर कब्जा कर लिया जाता है. लोग चल नहीं पाते हैं. ओमप्रकाश राजभर ने कहा है बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करना चाहिए. केवल कावड़ यात्रा लेकर चलते रहेंगे तो कुछ नहीं बन पाएंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक