दिल्ली. कर्नाटक में आज बीजेपी सरकार गिर गई. जिसका जश्न पूरा विपक्ष एक साथ मना रहा है. सबसे पहले बीजेपी और कर्नाटक के राज्यपाल पर कभी भाजपा के ही कद्दावर नेता रहे यशवंत सिन्हा ने निशाना साधा. तो वहीं सपा अध्यक्ष, बसपा अध्यक्ष ने भी बीजेपी की हार को आड़े हाथों लिया और जमकर बयानबाजी की. इसी बीच विपक्ष के ही कद्दावर नेता और कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने भी राज्यपाल पर निशाना साधा है.
वजू भाई वाला मनुष्य हैं।मैं उन्हें कुत्ता कैसे बना सकता हूँ।हाँ,सर्वोत्कृष्ट मानवीय स्वभाव वफ़ादारी दिखाने में उन्होंने कुत्तों को भी पीछे छोड़ दिया।फिर भी,यह बयान अगर अच्छा नहीं लगा तो क्षमा करें।
वैसे महामहिम ने भी लोकतंत्र की हत्या करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस्तीफ़ा तो दें।— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 19, 2018
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रवक्ता निरुपम ने राज्यपाल वजूभाई वाला की तुलना कुत्ते से कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि इस में देश में वफादारी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है वजुभाई वाला जी ने. अब शायद हिंदुस्तान का हर आदमी अपने कुत्ते का नाम वजुभाई वाला ही रखेगा क्योंकि इससे ज्यादा वफादार तो कोई नहीं हो सकता है. आप आरएसएस से आए हैं, मोदी जी के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी. सब ठीक है साहब लेकिन आप संवैधानिक पद पर बैठे हैं. अगर आप कानून का पालन नहीं कर सकते हैं तो इस्तीफा दे दीजिए. हालांकि विवाद बढऩे के बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी और माफी मांगी.
राहुल ने भी पीएम को बताय भ्रष्ट
इधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को‘भ्रष्ट’करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश की और देश की संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने में लगे हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जनता दल (एस) ने जिस तरह भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक में रोका है उसी तरह से सभी विपक्षी दल मिलकर उसे दूसरी जगहों पर सत्ता में आने से रोकेंगे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की बात करने वाले मोदी खुद ही भ्रष्टाचारी हैं.