स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया में जितना जल्दी क्रिकेटर सुपरहिट होता है, उतना ही जल्दी आलोचना का शिकार भी होता है. कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों युवा रिषभ पंत का है, उनके खेल को देखकर जिस तरह से क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की, उनके खेल को सराहा, और अब वही फैंस उनके खेल पर सवाल खड़े रहे हैं.

रिषभ पंत इन दिनों हर मैच के बाद चर्चा का विषय रहते हैं, रन बनाएं तो चर्चा का विषय रन न बनाएं तो चर्चा का विषय, और इसीलिए उनके ऊपर हर मैच में बेहतर करने का प्रेशर भी रहता है.

और इसकी वजह है उनकी तुलना एम एस धोनी से की जा रही है, एम एस धोनी की जगह उन्हें टीम में लाया भी गया है और माही ने जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया है वो हर किसी को पता है.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत  इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैँ उनके बल्ले से रन निकल नहीं रहा है, और लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं.

लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने रिषभ पंत का बचाव किया है साथ ही इसका इलाज भी बताया कि कैसे वो  एक बार फिर से अपना कॉन्फिडेंस हासिल कर सकते हैं.

रिषभ पंत को लेकर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि युवा रिषभ पंत नंबर-4 के लिए सही नहीं हैं क्योंकि उनके बल्लेबाजी करने का स्टाइल एग्रेसिव है, वो अटैकिंग क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं, लेकिन नंबर-4 पर आप हर समय ऐसा नहीं कर सकते हैं उस नंबर पर आपको अलग तरह की क्रिकेट खेलनी होती है, और इस नंबर के लिए श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज परफेक्ट रहेंगे.

रिषभ पंत के बल्लेबाजी का जिस तरह का स्टाइल है उसे देखकर तो यही लगता है कि उन्हें नंबर-5 या 6 में बल्लेबाजी के लिए उतारा जाए जहां वो अपना नेचुरल गेम खेल सकें.

रिषभ पंत निचले बल्लेबाजी ऑर्डर में उतरकर अपना फॉर्म भी हासिल कर सकते हैं और कॉन्फिडेंस भी.

वीवीएस लक्ष्मण ने साथ ही ये भी कहा है कि रिषभ पंत पर ज्यादा दबाव न बनाया जाए, हर मैच में उनकी तुलना एम एस के साथ नहीं किया जाए, क्योंकि माही ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है और रिषभ पंत की अभी ये शुरुआत है, ऐसे में हर मैच में माही से तुलना करने पर उन पर अनावश्यक दबाव बनता है, और इसकी वजह से भी वो अपना नेचुरल खेल नहीं खेल पाते हैं.