दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली स्टोरी वायरल हो रही है. जिसे सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में एक एग फार्मर को एक बड़ा सा अंडा मिला. ऑस्ट्रेलिया के स्टॉगमैन्स एग्स फार्म में सामान्य अंडे के मुकाबले तीन गुना बड़ा अंडा सामने आया. जब किसान ने उस बड़े अंडे को फोड़ा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. बड़े अंडे के अंदर से छोटा अंडा निकला. फेसबुक पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.
खेत प्रतिनिधि ने एनडीटीवी को बताया कि ये अंडा 176 ग्राम का है. यानी सामान्य अंडे से तीन गुना बड़ा और भारी. बता दें, सामान्य अंडे का वजन 58 ग्राम होता है और छोटा होता है. जब स्टॉकमैन्स एग्स के मालिक स्कॉट स्टॉकमैन ने स्टाफ को इकट्ठा कर अंडे को फोड़ा तो किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि अंदर से सामान्य अंडा निकलेगा.
Daily Mail Australia को उन्होंने बताया- ‘जब हमने अंडे को फोड़ा तो हमें लग रहा था कि अंदर से 4 जर्दी निकलेंगी.’ बता दें, 176 ग्राम का अंडा स्टॉकमैन्स एग्स फार्म ने पहली बार देखा था. वो 1923 से फार्म चला रहे हैं. लेकिन इतना बड़ा पहली बार देखा.