नई दिल्ली. दुनिया में अजीबो गरीब लोगों की कमी नहीं है, ऐसे कई लोग हैं जो अपनी इच्छा पूरी करने के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे पूरी दुनिया हैरान रह जाती है. ऐसा ही कुछ आजीब काम किया है नाइजीरिया के एक शख्स ने अजुबुइके नाम के शख्स के पिता की अंतिम इच्छा थी कि उन्हें लग्जरी कार में दफनाया जाए। अजुबुइके ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए लगभग 57 लाख रुपये की नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी। उसी में पिता का शव रखकर दफना दिया। कार के साथ पिता को दफनाने के लिए एक बड़ा-सा गड्ढा किया गया, फिर उसमें कार को डाला गया। फेसबुक पर शेयर की गई ये फोटो वायरल हो गई है।
गौरतलब है कि नाइजीरिया में ही साल 2015 में एक शख्स ने अपनी मां को ब्रैंड न्यू हमर कार में दफनाया था. कार में दफनाने का मामला चीन में भी सामने आ चुका है.