वर्ल्ड मलेरिया डे. गंदी जगहों और नम इलाकों में मलेरिया बहुत तेजी से फैलता है. हर साल मलेरिया से लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. मलेरिया बुखार मच्छरों से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है, जो फीमेल एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है. इस मादा मच्छर में एक खास प्रकार का जीवाणु पाया जाता है जिसे डॉक्टरी भाषा में प्लाज्मोडियम नाम से जाना जाता है. इस रोग से पीड़ित लोग शायद ही इस बात को जानते होंगे कि मलेरिया फैलाने वाली इस मादा मच्छर में जीवाणु की 5 जातियां होती हैं.

बता दें कि इस मच्छर के काटते ही व्यक्ति के शरीर में प्लाज्मोडियम नामक जीवाणु प्रवेश कर जाता है, जिसके बाद वह रोगी के शरीर में पहुंचकर उसमें कई गुना वृद्धि कर देता है. यह जीवाणु लिवर और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करके व्यक्ति को बीमार बना देती है. समय पर इलाज न मिलने पर यह रोग जानलेवा भी हो सकता है. आज वर्ल्ड मलेरिया डे पर आइए आपको बताते हैं मलेरिया के लक्षण और इससे बचने के घरेलू उपायों के बारे में.

मलेरिया के लक्षण

  • गंभीर मलेरिया के लक्षणों में बुखार और ठंड लगना शामिल है.
  • सांस लेने में तकलीफ.
  • बुखार, सिरदर्द और उल्टी.
  • बार-बार बेहोश हो जाना.
  • फीवर कम होने पर तेज पसीना आना और थकान.
  • डायरिया.
  • असामान्य रक्तस्राव और एनीमिया के लक्षण और पीलिया शामिल हैं.
  • सांस लेने में परेशानी

मलेरिया से बचाव के घरेलू उपाय

  • नीम के पत्तो को जलकार मच्छरों के आतंक को कम किया जा सकता है.
  • मलेरिया से बचने के लिए टूटे गमले, टायर , कूलर में पानी जमा होने न दें.
  • मच्छरों से बचने के लिए कपूर की एक टिकिया को जलाकर कमरे के कोने में रख दें.
  • मच्छरदानी में सोये और घर की दीवारों पर इंसेक्टिसाइड डालें.
  • जमा हुआ पानी मच्छरों के पनपने के लिए सबसे अच्छी जगह होती है.
  • गेंदे के फूल के पौधे को अपने घर में लगाएं. गेंदे के फूलों की खुशबू से आपका घर सुगंध से भरा रहेगा और मच्छर भी नहीं आएंगे.
  • पाचन और गैस को रोकने के अलावा, मच्छरों से लड़ने के लिए अजवाइन या कैरम के बीज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  • सरसों के तेल में मुट्ठीभर अजवाइन के बीज मिलाएं. अजवाइन और सरसों की तेज सुगंध मच्छरों को दूर रखने में मदद मिलती है.
  • लैवेंडर तेल को साइट्रोनला और नीलगिरी के तेल के साथ मिलाकर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें. आप इसके लिक्विड को रिफिल में डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • लहसुन की गंध मच्छर सहन नहीं कर पाते हैं. लहसुन में लार्वाइसाइड गुण होते हैं, जिन्हें मच्छरों को दूर रखने के लिए जाना जाता है. लहसुन की कुछ कलियां क्रश करें और इसे थोड़ी देर तक पानी में उबालें. इसे अपने घर के चारों ओर स्प्रे कर दें.