केरल. केरल में तबाही का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में बाढ़ और भूस्खलन का दर्दनाक मंजर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. सोशल मीडिया में इस वीडियो को केरल का बताया जा रहा है.
बता दें कि केरल में सदी के सबसे भायवह बाढ़ ने देश ही नहीं संयुक्त राष्ट्र तक का ध्यान अपनी ओर खींचा है. बाढ़ और बारिश से आम जीवन तबाह हो गया है. मरने वालों की संख्या अब तक 385 पहुंच चुकी है. राज्य में कई इलाके जलमग्न हैं. आम रोजमर्रा के जरुरत के सामानों के लाले पड़ रहे हैं. कई राज्यों से मदद को हाथ आगे आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 500 करोड़ की मदद राशि का ऐलान किया है.
29 मई को जब दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दी थी उसके बाद केरल में अभी तक 385 लोग मारे जा चुके हैं. बाढ़ के कारण शुक्रवार को एक ही दिन में 106 लोगों की मौत के बीच राज्य में ऑक्सीजन की कमी और ईंधन स्टेशनों में ईंधन नहीं होने की वजह से हालात और मुश्किल हो गए हैं.
रक्षा मंत्रालय की तरफ से बचाव व राहत कार्य के लिए इस तरह के मदद किए जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय की तरफ से 1300 लाइफ जैकेट, 571 लाइफबॉय, 1000 रेनकोट, 1200 रेडी टू इट मील, 1500 फूड पैकेट, 25 मोटर बोट, 9 नॉन मोटर बोट भेजे गए गए हैं. केरल के इडुक्की जिले में सामान्य से 84 फीसद ज्यादा बारिश हुई है.
इसके साथ कोट्टायम और एर्नाकुलम में सामान्य से 47 फीसद ज्यादा बारिश हुई है. बाढ़ की हालत ये है कि घरों की दूसरी मंजिल पर पानी में डूबे हुए हैं. इसके साथ ही ऐसे इलाके जहां से पानी के स्तर में कमी आ रही है वहां संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0XfiRVSOA0o[/embedyt]