संदीप शर्मा, विदिशा।  मध्य प्रदेश के विदिशा से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेतवा पुल के नीचे नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक तौर पर अबॉर्शन के बाद नवजात को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।

जनजातीय गौरव दिवस: PM मोदी ने MP के 2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का किया लोकार्पण, शहडोल में राज्यपाल और CM डॉ मोहन रहे मौजूद

मामला कुरवाई थाना क्षेत्र का है। जहां सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को कुरवाई क्षेत्र के थाना अंतर्गत आने वाले बेतवा पुल के नीचे एक दिन के नवजात का शव मिला। मामले की जानकारी लगते ही आसपास मौजूद लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे, इसके बाद व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस दी।

फिर पकड़ाया मुन्ना भाईः पुलिस भर्ती में रिटर्न टेस्ट निकालने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में चढ़ा हत्थे

मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। आशंका जताई जा रही है कि शव को लगभग एक दिन पहले यहां फेंका गया होगा। जिसके बाद मॉर्निंग वॉक व्यक्ति की इस पर नजर पड़ी। पुरे मामले में अब कुरवाई पुलिस जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m