रायपुर. पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में बघेल ने सीएम पर नया तीर छोड़ा है. दरअसल इन दिनों देश में फिटनेस चैलेंज की बाढ़ आई हुई है. केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने ये बुखार देश को लगाया है. हम फिट तो इंडिया फिट हैशटैग से ट्विटर पर चल रहे इस फिटनेस चैलेंज में इंसान कोई दूसरे तीन व्यक्ति को अपना एक्सरसाइज करते हुए वीडियो पोस्ट करने की चुनौती देता है. अब इसी को हथियार बनाते हुए भूपेश बघेल ने ट्विट किया है कि उनके अभिन्न मित्र रमन सिंह को किसी ने फिटनेस चैलेंज नहीं दिया. पता नहीं क्यों ? फिर भूपेश लिखते हैं छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से मैं आपको #HealthChallenge देता हूं. इसके तहत आपको 30 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर कीजिए और छत्तीसगढ़ को फिट बनाइए.
किसी ने अभी तक मेरे अभिन्न मित्र @drramansingh को #FitnessChallenge नहीं दिया…पता नहीं क्यों?
चलिए…प्रधानमंत्री जी न सही, छग की जनता के तरफ से मैं आपको #HealthChallenge देता हूँ।
30 दिनों के अंदर छग के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को खत्म कीजिए और छग को फिट बनाइए। 1/
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2018
इस ट्विट के पार्ट- 2 में भूपेश ने शायराना अंदाज में प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवा को बयां करने की कोशिश की है.
सुपेबेड़ा में साफ पानी का अकाल
बस्तर में मलेरिया ने मचाया हाहाकारलाखों बच्चे हैं कुपोषण के शिकार
दवाईयों में भी जारी है भ्रष्टाचारअब करो हमारी चुनौती स्वीकार
छग को फिट बनाओ रमन सरकार— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2018