दिल्ली। इस समय कई राज्यों में चुनावी सीजन चल रहा है। इस बीच तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने बड़ी घोषणा की है।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों से लीड लेते हुए द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानि डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें पेट्रोल पर पांच रुपये, डीजल पर चार और रसोई गैसे पर सौ रुपये तक की सब्सिडी देने का वादा किया है। साथ ही इस मैनिफेस्टो में पचहत्तर फीसद स्थानीय लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया है। डीएमके ने तमिलनाडु में सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने अपने घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपये और चार रुपये प्रति लीटर कमी करने का वादा किया है। साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर पर सौ रुपये तक की सब्सिडी देने की बात कही है। डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा कि यह आज लोगों पर बहुत बड़ा बोझ है। केंद्र और राज्य सरकारें शुल्क बढ़ा रहीं हैं। जब हम सत्ता में आएंगे तब हम तेल की कीमतें कम करेंगे। गौरतलब है कि तमिलनाडु में डीएमके पिछले दस सालों से सत्ता से बाहर है। तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में डीएमके प्रमुख स्टालिन एक बार फिर कोलातुर सीट से किस्मत आजमाएंगे। वहीं उनके पुत्र उदयनिधि महानगर में चेपक-त्रिपलिकाने से चुनावी मैदान में पहली बार उतरेंगे।