IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है और अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके है. शनिवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में शिखर धवन की अगुवाई में खेल रही पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. हालांकि कप्तान धवन इस मुकाबले में कुछ खास पारी नहीं खेल सके और 22 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने बल्ले से एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आईपीएल के इतिहास में उनसे पहले और कोई नहीं कर पाया है.

दरअसल, इस मुकाबले में उन्होंने जैसे ही अपना पहला चौका जड़ा वह आईपीएल इतिहास में 900 बाउंड्री (छक्के और चौके) जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. दुनिया का कोई भी अन्य खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है. इस मैच के बाद उनके नाम 903 बाउंड्री हो गए हैं. धवन के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम है. कल खेले गए पंजाब बनाम दिल्ली के मुकाबले से पहले दोनों 898 चौकों-छक्कों के साथ बराबरी पर थे. इस सूची में तीसरे पायदान पर 877 बाउंड्री के साथ डेविड वॉर्नर, चौथे पायदान पर 811 बाउंड्री के साथ रोहित शर्मा और पांचवें पायदान पर 709 चौकों-छक्कों के साथ सुरेश रैना हैं.

जानिए कैसा रहा है कप्तान धवन का IPL रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने 218 मैच में 6639 रन 35.31 के औसत और 127.21 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान धवन ने 2 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं. 106* रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H