स्पोर्ट्स डेस्क. कहते हैं रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए, आईपीएल में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं, एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी आईपीएल के इस मंच में सामने आ रहे हैं, और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। आईपीएल सीजन-11 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा, तो इस युवा खिलाड़ी का इसमें बड़ा रोल रहा, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसी पारी खेल दी, जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के सामने एक बड़ा टारगेट सेट करने में कामयाब हो सकी। उनकी इसी पारी के लिए संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया।

संजू सैमसन का रिकॉर्ड
युवा खिलाड़ी संजू सैमसन ने रविवार को खेले गए मुकाबले में 92 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी के लिए संजू ने 45 गेंद का सामना किया, जिसमें चौके तो 2 ही लगाए, लेकिन सिक्सर 10 लगा दिए, और इन्हीं सिक्सर के दम पर संजू सैमसन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसमें युवराज सिंह पीछे छूट गए हैं, दरअसल संजू सैमसन ने एक ही मैच में 10 सिक्सर लगाए, और आईपीएल में ऐसा करने वाले वो भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। युवा संजू सैमसन का ये नया रिकॉर्ड है।

युवराज को छोड़ा पीछे
आईपीएल में कमाल कर रहे इन युवा खिलाड़ियों को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर ब्राइट नजर आता है। संजू सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 10 सिक्सर लगाकर एक ही मैच में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर 11 सिक्सर लगाकर भारत के ही मुरली विजय हैं, मुरली विजय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साल 2010 में 127 रन की पारी के दौरान 11 सिक्सर लगाए थे। संजू सैमसन से पहले 9 सिक्सर लगाकर युवराज सिंह दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब युवी तीसरे नंबर पर आ गए हैं। युवी ने साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी जिसमें 9 सिक्सर लगाए थे। इस लिस्ट में दिल्ली के युवा खिलाड़ी रिषभ पंत का भी नाम है, रिषभ पंत ने पिछले साल गुजरात लायंस के खिलाफ 97 रन की पारी के दौरान 9 सिक्सर लगाए थे।
गौरतलब है कि जिस तरह से एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी आईपीएल जैसे मंच में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे टीम इंडिया का फ्यूचर ब्राइट नजर आता है, इससे ये साफ दिख रहा है कि भारतीय क्रिकेट कहां जा रहा है।

जानिए संजू सैमसन के बारे में
23 साल के संजू सैमसन आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं, जो आईपीएल की ही खोज माने जाते हैं, संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, टीम इंडिया से भी 1 टी-20 मैच खेल चुके हैं, विकेटकीपिंग के साथ-साथ संजू की बल्लेबाजी भी शानदार है, और अपनी इस शानदार बल्लेबाजी को कई बार दिखा भी चुके हैं।
इस खिलाड़ी ने लगाया ऐसा सिक्सर, युवराज सिंह को छोड़ दिया पीछे, जानिए कौन है ये न्यू स्टार
स्पोर्ट्स डेस्क- कहते हैं रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए, आईपीएल में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं, एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी आईपीएल के इस मंच में सामने आ रहे हैं, और नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं।

आईपीएल सीजन-11 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा, तो इस युवा खिलाड़ी का इसमें बड़ा रोल रहा, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसी पारी खेल दी, जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के सामने एक बड़ा टारगेट सेट करने में कामयाब हो सकी। उनकी इसी पारी के लिए संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया।

संजू सैमसन का रिकॉर्ड
युवा खिलाड़ी संजू सैमसन ने रविवार को खेले गए मुकाबले में 92 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी के लिए संजू ने 45 गेंद का सामना किया, जिसमें चौके तो 2 ही लगाए, लेकिन सिक्सर 10 लगा दिए, और इन्हीं सिक्सर के दम पर संजू सैमसन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसमें युवराज सिंह पीछे छूट गए हैं, दरअसल संजू सैमसन ने एक ही मैच में 10 सिक्सर लगाए, और आईपीएल में ऐसा करने वाले वो भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। युवा संजू सैमसन का ये नया रिकॉर्ड है।

युवराज को छोड़ा पीछे
आईपीएल में कमाल कर रहे इन युवा खिलाड़ियों को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर ब्राइट नजर आता है। संजू सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 10 सिक्सर लगाकर एक ही मैच में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर 11 सिक्सर लगाकर भारत के ही मुरली विजय हैं, मुरली विजय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साल 2010 में 127 रन की पारी के दौरान 11 सिक्सर लगाए थे। संजू सैमसन से पहले 9 सिक्सर लगाकर युवराज सिंह दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब युवी तीसरे नंबर पर आ गए हैं। युवी ने साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी जिसमें 9 सिक्सर लगाए थे। इस लिस्ट में दिल्ली के युवा खिलाड़ी रिषभ पंत का भी नाम है, रिषभ पंत ने पिछले साल गुजरात लायंस के खिलाफ 97 रन की पारी के दौरान 9 सिक्सर लगाए थे।
गौरतलब है कि जिस तरह से एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी आईपीएल जैसे मंच में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे टीम इंडिया का फ्यूचर ब्राइट नजर आता है, इससे ये साफ दिख रहा है कि भारतीय क्रिकेट कहां जा रहा है।

जानिए संजू सैमसन के बारे में
23 साल के संजू सैमसन आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं, जो आईपीएल की ही खोज माने जाते हैं, संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, टीम इंडिया से भी 1 टी-20 मैच खेल चुके हैं, विकेटकीपिंग के साथ-साथ संजू की बल्लेबाजी भी शानदार है, और अपनी इस शानदार बल्लेबाजी को कई बार दिखा भी चुके हैं।