सुरेन्द्र जैन,धरसीवां. क्रिकेट जगत में प्रदेश की उभरती प्रतिभा का चयन 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले गुजरात वैलिएन्ट क्लब टी-20 में चयनित हुआ है. प्रदेश के धरसीवां जिले के सिलतरा रहने गाज़ी सुजाउद्दीन क्रिकेट के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. गाजी ने हाल ही में भोपाल SKPL प्रीमियर लीग में गाज़ी ने बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन किया था. जिसमें कुल चार लीग मैच खेले थे और 32.75 की औसत से 131 रन बनाए थे. बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 6 विकेट भी लिए थे. जिसके कारण उनको टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया था. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ही गुजरात T-20 क्लब टूर्नामेंट में चयन किया गया है. उनके चयन होने पर प्रदेश के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रशन्नता व्यक्त किये है.

कई प्रदेशों में दिखा चुके है प्रतिभा का प्रदर्शन

प्रदेश के गाज़ी सुजाउद्दीन अपने क्रिकेट की दक्षता को देश के कई राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है. जिनमें पिछले 10 सालों से सुजाउद्दीन ने भारत के कई राज्यों में T-20 टूर्नामेंट खेल चुके है. जिसमें छत्तीसगढ़ राठौड़ ट्रॉफी, उड़ीसा चैलेंजर ट्रॉफी,  हरियाणा क्रिकेट लीग,  गोवा क्रिकेट लीग,  कर्नाटका गोल्ड कप,  हिमांचल T-20 लीग,  दिल्ली चैंपियन ट्रॉफी,  ICF क्रिकेट लीग, विशाखापट्टनम T-20 क्रिकेट लीग,  जयपुर T-20 लीग, ग्वालियर T-20 लीग,  सौराष्ट्र क्रिकेट लीग,  वैलिएन्ट प्रीमियर लीग गुजरात 2014, 2015 और 2016 में भी खेल चुके हैं। उसके अलावा नागालैंड स्टेट टीम 2015 में भी खेल चुके हैं। इसके अलावा नेपाल T-20 सीरीज़ में 2014-15-16 और 2017 में गुजरात वैलिएन्ट टीम की तरफ से खेल चुके हैं.

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई बार मिला पुरस्कार

क्रिकेट में बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए गाजी ने T-20 करियर में अभी तक 23 बार मैन ऑफ द मैच के साथ 2 बार मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड पर कब्जा जमा चुके है. इसके अलावा यूनाइटेड क्लब के साथ खेलते हुए 2012 में 715 रन बनाए थे. 28 विकेट भी लिए थे. जिसके कारण उनको प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था.  गाजी ने 2017-18  में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है सुजाउद्दीन ने कुल 24 मैच खेलते हुए 21.54 की औसत से 517 रन बनाए हैं और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट लिये हैं. अभी तक T-20 करियर में कुल 140 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 31.85 की औसत से 4460 रन बनाये हैं. जिसमें बेहतरीन 22 अर्धशतक शामिल है. उसके अलावा बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 200 विकेट भी ले चुका है.