स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं. बदलाव की बड़ी वजह खिलाड़ियों का अनफिट होना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह जयंत यादव और मोहम्मद सिराज की जगह नवदीप सैनी को दी है.

बता दें कि वाशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, सिराज हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए हैं.

 इस खिलाड़ी ने 6 साल बाद वनडे टीम में की वापसी

जयंत यादव दक्षिण अफ्रीका में मौजूद भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जयंत ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था. वहीं, उन्होंने आखिरी वनडे मुकाबला साल 2016 में खेला था. जयंत यादव टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेले हैं.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम में पोस्ट कर प्रशंसकों को दी जानकारी

2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में जयंत यादव ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया था. इसके अलावा उन्होंने नाबाद 1 रन बनाया था. वहीं, अगर जयंत के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए हैं. उन्होंने 35.14 की औसत से 246 रन भी बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक है.

सिक्सर किंग के बल्ले को भेजा गया अंतरिक्ष, जानिए बैट को पृथ्वी से बाहर भेजने की बड़ी वजह

भारत की वनडे टीम- केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.

इसे भी पढ़ेंः विराट ने इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा रिकार्ड, इस मामले में अब सिर्फ सचिन ही हैं कोहली से आगे