शिवपुरी। आज के दौर में ऐसे बहुत कम लोग है जिसकी प्रेम कहानी न हो। हर कोई चाहता है कि उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिले और वह सुखी प्रेम जीवन जिए। किसी से प्यार करना तो आसान है, लेकिन उसको निभाना बहुत कठिन है। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि प्रेमी जोड़े के बीच में किसी तीसरे की एंट्री हो जाती है, जिसके चलते उनके रिश्तों में मनमुटाव हो जाता है। कई बार तो ब्रेकअप की तक नौबत आ जाती है। अगर आपका भी कहीं पर प्रेम का चक्कर चल रहा है और आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को खोना नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे कुंड के बारे में बता रहे हैं, जहां मान्यता है कि यहां स्नान कर लेने मात्र से प्रेमी जोड़ों के बीच कभी कोई विवाद नहीं होता और वे हमेशा के लिए एक दूसरे से जुड़ जाते हैं। 

जानिए कहां है ये जादुई कुंड

दरअसल, हम जिस जादुई कुंड की बात कर रहे हैं, वो मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है। इस कुंड का नाम भदैया कुंड़ है। इस कुंड को प्यार बढ़ाने वाले कुंड के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी प्रेमी जोड़े इस कुंड में नहाते हैं, वे हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाते हैं। इतना ही नहीं चाहे उनके जीवन की परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों वे एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते। भदैया कुंड का वाटर फॉल अपनी इस खासियत के लिए जाना जाता है।

जानिए क्या है इसकी मान्यता

इस कुंड को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां, कभी दो प्रेमी जोड़े अपने लव लाइफ से तंग आकर तप किया था और उसके बाद उन्होंने वरदान मांगा था कि आज से जो भी प्रेमी जोड़े इस कुंड में स्नान करेंगे उनके प्रेम-प्रसंग के बीच में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी। उसी समय से ऐसी मान्यता चली आ रही है कि जो भी प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार के लिए तड़पते हैं वो यहां आकर एक साथ स्नान कर लेते हैं तो उनका प्यार हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो जाता है। 

यहां की खासियत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के भदैया कुंड में चट्टानों के बीच से पानी आता है। लोगों का मानना है कि यह पानी बहुत जादुई है। चाहे शादीशुदा या प्रेमी जोड़े जो भी यहां आता है, वह हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाते है। अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं और अपने प्रेम को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ यहां एक बार नहा सकते हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। लल्लूराम डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। हमारा मेरा मकसद सिर्फ सूचना पहुंचाना है।) 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m