पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. विधानसभा में दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है. भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज जिला पंचायत सदस्य चैताराम अटामी ने सोमवार को नामांकन खरीद लिया. इस बार चैताराम अटामी को टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन आलाकमान ने भीमा मंडावी को टिकट दे दिया. इसके बाद अटामी ने पार्टी के खिलाफ उपेक्षा का आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन खरीद लिया.

दंतेवाड़ा में भाजपा से एक और नेता बागी हो गया है.जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनयनाग ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. कमला भी टिकट की दावेदार थी. टिकट नहीं मिलने पर उन्होंन अपना समर्थन चैताराम अटामी को दे दिया है. और नामांकन फॉर्म खरीदते समय दोनों नेता साथ थे. इस नजारे को देखकर कहा जा सकता है कि दंतेवाड़ा भाजपा में फूट पड़ गई हैभीमा मंडावी को दंतेवाड़ा से उम्मीदवार बनाये जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष दिखाई दे रहा है. वहीं अटामी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का नतीजा भाजपा को दंतेवाड़ा में भुगतना पड़ेगा.

कांग्रेस से देवती कर्मा ने भरा नामांकन 

कांग्रेस पार्टी के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए बस्तर टाइगर स्व. महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवकी कर्मा ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में पर्चा दाखिल किया. गौरतलब है कि कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर देवकी कर्मा के पुत्र छबिंद्र कर्मा ने समाजवादी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है. राजनीतिक लिहाज से दंतेवाड़ा सीट में अब चुनाव काफी रोचक हो गया है. जहां भाजपा में अंर्तकलह देखने को मिल रही है. तो वहीं कांग्रेस को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ रहा है.

देवती कर्मा के नामांकन फॉर्म जमा करने के समय उसके बड़े बेटा दीपक कर्मा साथ थे. दीपक कर्मा अपने मां के साथ कदम ताल मिलाते हुए साथ चल रहे थे. साथ ही नामांकन जमा करते समय देवती कर्मा के साथ छबिंद्र को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. छोटा बेटा आशीष कर्मा, बेटी तुलिका कर्मा, और सुलोचना बट्टी साथ थे. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विमल सुराना भी मौजूद थे.

नारायणपुर से चंदन कश्यप ने दाखिल किया पर्चा

जिला निर्वाचन कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के समर्थित उम्मीदवार चन्दन कश्यप ने सोमवार को नामांकन फार्म भर दिया है. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 9 फार्म बिक चुके हैं. नामांकन फार्म जमा करने के लिए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जोगी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, भाजपा, बसपा सहित कई निदर्लीय उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की उम्मीद जताई जा रही है.

कवासी लखमा और मनीष कुंजाम ने भरा नामांकन

आज कांग्रेस, सीपीआई ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया तो भाजपा का दाखिल करना बचा है. साथ ही बागी हुए बसपा स्वाभिमान मंच ने भी चुनावी ताल ठोंकने को तैयार है.

कोंटा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने नामंकन दाखिल कर दिया. चार बार के विधायक कवासी लखमा ने कहा कि दो बार सीपीआई और दो बार भाजपा ने टक्कर दिया है, स्कूटनी के बाद ही स्थिति साफ होगी कि टक्कर में कौन सी पार्टी होगी.

सीपीआई के प्रत्याशी मनीष कुंजाम ने आज नामंकन पत्र दाखिल किया. कोंटा विधानसभा से सीपीआई, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी), बसपा मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिसके प्रत्याशी सीपीआई के मनीष कुंजाम है, जो पहले दो बार विधायक रह चुके हैं. साथ ही मनीष कुंजाम ने कहा कि इस बार तैयारी बेहतर है.