रमेश सिन्हा, पिथौरा. यहां एक पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि सचिव के साथ सरपंच ने ही शराब के नशे में जमकर मारपीट की है. दरअसल यह पूरा मामला पिथौरा विकासखंड के ग्राम बेलडीह का है. जहां सचिव रंकमणी प्रधान सचिव के पद पर पदस्थ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना तब घटी जब 8 जून को पंचायत में मासिक बैठक का आयोजन किया गया. तभी अचानक सरपंच बैठक में पहुंचा और सचिव के साथ एकाएक गाली गलौज करने लगा. सरपंच नशे में इतना धुत था कि उसने सचिव के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी.
जिसके बाद तुरंत ही सचिव ने सरपंच के खिलाफ ने बुंदेली थाने में सरपंच के कराई. साथ ही कलेक्टर,एसडीएम एवं पंचायत विभाग से भी इसकी शिकायत की है. इदर पूरी घटना की जानकारी मिलते ही सचिव संघ के अध्यक्ष पुनित सिन्हा ने जनपद पंचायत पिथौरा में बैठक कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा प्रस्ताव कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है . साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो संघ के द्वारा आंदोलन किया जाएगा.