रायपुर. स्कूल में बच्चे को डस्टर फेंकर मारने का मामला सामने आया है, जिसमें बच्चे का सर फूट गया है और स्कूल से वे घर पहुंचते ही बेहोश भी हो गया.
मामला गुढ़ियारी स्थित महावीर स्कूल का है. स्कूल के कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले आदित्य यादव का कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी पेन नीचे गिरने पर वे उसे लेने टेबल के नीचे झुका और क्लास में पढ़ा रहे टीचर को ये लगा कि वे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे रहा.
फिर क्या था, टीचर ने अपना पास रखा डस्टर उठाया और फेंक मारा, जिससे बच्चे का सर फट गया और क्लास में ही उसके सर से खून बहने लगा. इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को अस्पताल ले जाने और परिजनों को मामले की सूचना देना जरूरी नहीं समझा और स्कूल ही खुद प्राथमिक उपचार कर उसे उसके घर के बाहर छोड़ दिया. घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद बच्चा जब बेहोश हो गया तब मां दौड़कर उसके पास आई तो देखा कि उसका सर फट गया है और उसके सर से खून भी निकल रहा है. किसी तरह मां ने बच्चे को बेहोशी की हालत से बाहर लाया और सर फटने की वजह पूछी. इसके बाद तत्काल मां ने बच्चे के पिता को फोन किया इसके बाद परिजन सीधे गुढ़ियारी थाने पहुंचे, जहां से बच्चे का मुलायजा कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया.
मामले के बाद स्कूल टीचर फरार बताया जा रहा है, बच्चे के मुताबिक वह स्कूल टीचर पिछले 1 हफ्ते पहले ही स्कूल में ज्वाईंन किया है इसलिए उसे उसका पूरा नाम भी नहीं पता, बच्चे का कहना है कि हादसे के वक्त क्लास में साईंस की क्लास चल रही थी.