Business Desk. बैंक खाते में पैसे जमा करने के बजाय लोग बैंक में पैसों की FD करना पसंद करते हैं, क्योंकि बैंक के बचत खाते या चालू खाते में बहुत कम ब्याज मिलता है. वहीं, FD करने पर आपको बहुत ज़्यादा ब्याज मिलता है. ऐसे में लोग अपने पैसों की FD करना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो अपने बचत खाते में भी FD जैसा ब्याज पा सकते हैं. दरअसल, बैंक की ऑटो स्वीप सर्विस से ऐसा किया जा सकता है. आइए जानते हैं बैंक की ऑटो स्वीप सर्विस क्या है.

ऑटो स्वीप सर्विस क्या है?

Auto sweep service हर बैंकों में देनी वाली एक सुविधा है. इस सर्विस को इनेबल करके आप अपने बचत खाते में ज़्यादा ब्याज पा सकते हैं. यह सर्विस सरप्लस फंड पर ज़्यादा ब्याज पाने में मदद करती है.

जब आप इस सर्विस को इनेबल करते हैं तो अगर आपके खाते में तय सीमा से ज़्यादा रकम है तो वह अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ट्रांसफर हो जाती है.

यह सीमा आपके द्वारा तय की जाती है. अगर आपके पास लिमिट से ज़्यादा पैसे हैं, तो ज़्यादा रकम अपने आप FD में बदल जाती है. इससे आपको FD की तरह ही अपनी जमा राशि पर ब्याज मिलता है.

क्या होगा फ़ायदा?

जब आप बैंक से सामान्य FD कराते हैं, तो आपका पैसा एक निश्चित समय के लिए तय होता है. यानी आप समय से पहले अपना पैसा नहीं निकाल सकते. लेकिन अगर आप ऑटो स्वीप सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका पैसा अपने आप FD में बदल जाता है.

इसके साथ ही आप FD का पैसा कभी भी निकाल सकते हैं. आप FD का पैसा सामान्य खाते में जमा पैसे की तरह ही निकाल सकते हैं. ऑटो स्वीप सर्विस के तहत FD पर मिलने वाला ब्याज हर बैंक में अलग-अलग होता है.