मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म “रुस्तम” में एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया था. अब अक्षय की उस वर्दी से मिले राशि को जानवरों की देखभाल के उपयोग में लाया जाएगा. अक्षय के इस अनाउंसमेंट के साथ ही फैन्स उनके इस खास ड्रेस को पाने की कोशिश में लग गए हैं और अब तक करीब 5 करोड़ 25 लाख की बोली लगाई जा चुकी है.

मुंबई के फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म सॉल्टस्काउट के जरिये ये बोली लगाई जा रही है. खास बात ये है कि ये निलामी 26 मई तक चलने वाली है।

अक्षय कुमार के बाद इन फिल्मी सितारों के ड्रेसेज की होगी निलामी…

इस वर्दी की निलामी के बाद अनुष्का शर्मा के कुर्ते , ‘कृष’  के सुपरहिरो रितिक रोशन की भी ड्रेस को नीलाम किया जाएगा.  ‘खूबसूरत’ फिल्म में सोनम कपूर की ड्रेस और ये जवानी है दीवानी में पहनी गई रणबीर कपूर की टी-शर्ट भी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल होने वाली है.

रुस्तम के लिए अक्षय को मिला था नेशनल अवॉर्ड

रुस्तम अक्षय कुमार की बेहद सफल फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिल चुका है. इसलिए उनके फैंस के लिए इस फिल्म का कास्ट्यूम बेहद मायने रखता है.

प्रधानमंत्री मोदी को छोड़ा पीछे !

साल 2015 में प्रधानमंत्री के सूट की नीलामी की गई थी , इसे गुजरात के एक लालजी भाई नामके व्यापारी ने 4 करोड़ 31 लाख में खरीदा था. उस वक्त इसकी कीमत को लेकर बहुत चर्चा हुई थी. अक्षय कुमार की ड्रेस की कीमत अब तक 5 करोड़ 25 लाख रुपए लग चुकी है. जबकी बोली 26 मई तक चलेगी. ऐसे में इसकी कीमत अभी और बढ़ने की उम्मीद है.