स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी, दिग्गज क्रिकेटर, रंगना हेराथ ने अब क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

हेराथ लेंगे संन्यास

40 साल के हो चुके लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

गॉल में खेला जाएगा पहला मैच

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जाएगा, और रंगना हेराथ ने यहीं से अपने करियर की शुरुआत की थी. गॉल में एक विकेट लेते ही इस मैदान पर रंगना हेराथ के 100 टेस्ट विकेट हो जाएंगे. गॉल के ही इस मैदान पर रंगना हेराथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेने का करिश्मा कर चुके हैं.

श्रीलंका के लिए झटका

रंगना हेराथ का इस तरह से संन्यास ले लेना श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि रंगना हेराथ टीम के सीनियर गेंदबाज हैं. सबसे बड़ी बात अभी श्रीलंका टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है. टीम में कई नए खिलाड़ी हैं. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की इस टीम को जरूरत है. रंगना हेराथ कमाल के फिरकी गेंदबाज हैं. अभी जो युवा खिलाड़ी लंका टीम में खेल रहे हैं, वो रंगना के लेवल पर अभी नहीं पहुंच पाए हैं. ऐसे में रंगना हेराथ के इस फैसले से श्रीलंका टीम की फिरकी गेंदबाजी और कमजोर हो सकती है.

रंगना हेराथ का क्रिकेट करियर

श्रीलंका टीम के फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ ने अबतक 92 टेस्ट मैच में 430 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 71 वनडे में 74 विकेट हैं, 17 टी-20 में 18 विकेट हैं, रंगना हेराथ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 1999 से की थी.