स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई जहां वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी तो टी 20 सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी लेकिन अब चार मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए अभ्यास मैच भी चल रहा है लेकिन टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का जलवा भी देखने को मिलेगा।

इससे पहले फिटनेस की समस्याओं के चलते रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर के सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था लेकिन फिर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित को टीम में शामिल कर लिया गया है, जहां आईपीएल के बाद रोहित शर्मा यूएसए से सीधे मुंबई लौट आए थे।

रोहित ने पास किया फिटनेस टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने शुक्रवार को ही एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है और वह 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा कि रोहित शर्मा ने एनसीए के निदेशक राहुल द्रविड़ की देखरेख में फिटनेस टेस्ट पास किया है, और उन्हें ही फिटनेस टेस्ट प्रमाण पत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

पृथकवास में गुजारना होगा 14 दिन

हलांकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के तहत वह सिडनी में 7 से 11 जनवरी और ब्रिसबेन में 15 जनवरी से 19 जनवरी में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए अभ्यास करने से पहले 14 दिनों तक वहां प्रथकवास में रहेंगे वह सिडनी के लिए उड़ान भरेंगे और वही 1 सप्ताह तक अभ्यास करेंगे पिछले कुछ सप्ताह से रोहित चोट को लेकर भ्रम की स्थिति में थे।

विवादों में रहा चोट

हलांकि रोहित शर्मा की चोट भी विवादों में रही, दरअसल आईपीएल में रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे रोहित शर्मा हालांकि बाद में प्लेऑफ मुकाबलों में खेलते हुए नजर आए थे बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं किया था बीसीसीआई के इस फैसले पर जमकर विवाद हुआ था इसके बाद आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा का चयन हुआ रोहित शर्मा हालांकि बाकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे और उन्हें एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करने आना पड़ा विराट कोहली के अनुपस्थिति में रोहित शर्मा का फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।