शैलेश गुप्ता,कोरिया। सोनहत विकासखण्ड के लोलकी को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इसे लेकर कांग्रेस ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया. जिसके तहत बस स्टैंड चौक पर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की ।

चर्चा के दौरान कांग्रेस ने तहसीलदार को सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने ग्राम लोलकी को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने और मनरेगा की मजदूरी दिलाने सहित अन्य मांगे शामिल थी.

ज्ञापन लेने के बाद तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों की मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया लेकिन इस बीच करीब एक घंटे तक लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी, प्रदर्शन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर भरी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था.