स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज इन दिनों भारतीय दौरे पर है. टेस्ट सीरीज तो खत्म हो गई लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज बाकी है, और फिर इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएगी.जहां भारतीय टीम को एक बड़ी सीरीज खेलनी है. इस विदेशी दौरे पर हर क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी. आखिर यहां टीम इंडिया किस तरह का खेल दिखाएगी. आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टीम इंडिया सबसे भरोसेमंद गेंदबाज स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने कई बड़ी बातें कही हैं. भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा. भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ नहीं खेलेंगे. लेकिन फिर भी ये विदेशी दौरा आसान नहीं होने वाला है.
भुनेश्वर कुमार ने आगे कहा जब आप विदेशी सरजमीं पर खेलते हैं तो कोई भी दौरा आसान नहीं होता है बात ऑस्ट्रेलिया दौरे की करें तो यहां कुछ निश्चित परिस्थियों के अनुरूप ढलने की जरूरत पड़ती है. जो गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता है, क्योंकि इन दिनों गेंद में ज्यादा मूवमेंट नहीं होता है.
भुवी ने कहा कि मैं ये नहीं कह सकता हूं कि हम उन पर भारी पड़ेंगे. भले ही उनकी टीम में स्मिथ और वार्नर नहीं होंगे. लेकिन उनकी जगह पर कोई दूसरे बल्लेबाज तो होंगे. ऐसा नहीं है कि वो खिलाड़ी शानदार नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि वार्नर और स्मिथ हों तो भी एक चुनौती है. अगर नहीं हैं तो भी बड़ी चुनौती होगी. भुवी ने कहा कि अगर ये दौरा इतना ही आसान होता तो हम बीते समय में भी हमेशा वहां सीरीज अपने नाम करने में कामयाब होते। यहां अभ्यास मैचेस में हमारी तैयारी भी मायने रखेगी.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारत का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा दिसंबर से शुरू होगा. जहां भारतीय टीम 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है.
रोटेशन प्रणाली को लेकर बोले भुवी
टीम इंडिया में इन दिनों चल रहे रोटेशन प्रणाली को लेकर भी भुवनेश्वर कुमार ने काफी खुशी जताई. भुवी ने कहा इससे खिलाड़ियों को आराम तो मिल ही जाता है. साथ ही दूसरे खिलाड़ियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिल जाता है. जब आप लंबे टूर में खेलते हैं तो आपको आराम की जरूरत होती है. ऐसे में रोटेशन प्रणाली बहुत फायदेमंद होती है.