किसी भी Celebration में मीठा होना बहुत जरूरी है वार्ना Party अधूरी रह जाती है. आजकल किसी भी मौके को Celebrate करने के लोए केक बहुत इम्पोर्टेंट होता है. पर क्या आप जानते है उसी Cake से आप बहुत टेस्टी Cake Pops बना सकते हैं जो बहुत ज्यादा टेस्टी लगता है और गेस्ट के लिए बिल्कुल New Recipe होगी. Read More – आसमान में दिखी एक रहस्यमयी लाइट, हैरान रह गए लोग …

तो आज की recipe में हम आपको Cake Pops बनाने की विधि बताएंगे जो बहुत Yummy होगी और बनाने में बहुत आसान तो जानते है Cake Pops की recipe. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

सामग्री

चॉकलेट स्पंज-1
चॉकलेट गनाश-1/2 कप
फेटी हुई मलाई-3 छोटी चम्मच
मसला हुआ फ्रोजन बिस्किट्स- 200 ग्राम
चॉकलेट चिप्स-आवश्यकता अनुसार
कलरफुल स्प्रिन्क्ल- आवश्यकता अनुसार

Cake Pops बनाने की विधि

  • सबसे पहले चॉकलेट स्पंज केक को अच्छी तरह से बारिक टुकड़ों में तोड़ ले. अब इसमें फेटी हुई क्रीम डालें. इसमें ऊपर से अच्छी तरह से क्रश किया हुआ बिस्किट डालें. इन सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिला ले.
  • इन्हे अच्छी तरह से मिलाकर इनकी डो तैयार कर ले. अगर आपको यह मिश्रण सुखा लगे तो आप ऊपर से और भी क्रीम डाल सकते हैं.
  • अब इस अच्छी तरह से तैयार किये गए डो या कहें की गूथें हुए मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर इन्हे 2 से 3 मिनट तक के लिए एक तरफ रख दें.
  • अब लॉलीपॉप स्टिक ले और उसे चॉकलेट के घोल में डुबा दें. इसके बाद चॉकलेट के लेप के उपर ही केक पॉप्स के तैयार किए गए बॉल्स को लॉलीपॉप की तरह लगा दे.
  • तैयार किये गए लॉलीपॉप को रेफ्रिजरेटर में कम से कम 1 घंटे के लिए सेट होने को छोड़ दे.
  • आपका केक पॉप्स अब सेट हो चुका होगा. इसे रेफ्रिजरेटर से बाहर निकालें और पिघले हुए चॉकलेट के घोल में डूबा ले. इस पर ऊपर से स्प्रिंकल और दूसरे कलरफुल स्प्रिंकल्स की एक परत चढ़ाएं. अब आपका स्पेशल केक पॉप्स सर्व करने को तैयार है.