भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में तय हुआ है कि बीजेपी गुजरात मॉडल पर 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. इस बार बीजेपी ने 200 पार का नारा दिया है. इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित मध्य प्रदेश के कई नेता शामिल रहे.
इस तरह सत्ता-संगठन में बड़े बदलाव और फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मप्र में भी गुजरात फॉर्मूले को लागू करने के संकेत दिए हैं. शनिवार को कटनी में हुई पार्टी की बड़ी बैठक में नेताओं ने पहली बार ‘अबकी बार 200 पार’ का नारा दिया. साथ ही 50 फीसदी वोट शेयर का लक्ष्य रखते हुए कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरने की सलाह दी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि इस बैठक में हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट लाने का संकल्प लिया गया है. इस बार 200 पार का नारा लगा है. कटनी की बैठक का असर न केवल महाकौशल बल्कि बुंदेलखंड, बघेलखंड समेत पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. राहुल गांधी देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. देश के टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ राहुल गांधी घूम रहे हैं. ये मोदी जी की सरकार है. ये 1962 नहीं है. मोदी के नेतृत्व में पकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2023 का बिगुल फूंक चुका है. मध्यप्रदेश में भी गुजरात की जीत दोहराई जाएगी. एमपी में सीएम शिवराज ने आदिवासियों के लिए काफी काम किए है. राहुल गांधी अब देश के लिए अप्रासंगिक हो गए हैं. गुजरात के मॉडल पर भी चर्चा हुई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि बैठक काफी अहम रही. आदिवासी सीटों पर सरकार का फोकस है. 2018 में कांग्रेस के भ्रम में पड़कर आदिवासी दूर गए थे. 15 माह की कांग्रेस सरकार देख चुकी जनता आज फिर भाजपा के नजदीक है. 2023 में आदिवासी सीटों पर बीजेपी बेहतर परफॉर्म करेगी. आदिवासी अंचलों में धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि सरकार की सख्ती से धर्मांतरण के मामले कम हुए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक