रायपुर. छत्तीसगढ़ में सियासी दल पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आने लगे हैं. ऐसे में टिकट को लेकर भी जोर आजमाइश,दावेदारी का खेल जमकर चल रहा है , इसी कड़ी में अनुमान और कयासों का बाजार भी गर्म है. इस चढ़ते सियासी पारे के बीच कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि उन विधायकों का टिकट भी इस बार कट सकता है जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. मरवाही में पत्रकारों के एक सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने कहा कि हालांकि किसे टिकट देना है या नहीं देना ये उनका काम नहीं है, लेकिन नॉन परफार्मर को इस बार निराशा हाथ लग सकता है.
कोटा के लिए नए चेहरे की तलाश
कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जानी वाली बिलासपुर जिले की कोटा सीट में कांग्रेस को नए चेहरे की तलाश है. वर्तमान में यहां से रेणु जोगी विधायक हैं. पत्रकारों ने जब चरणदास महंत से इस बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी सहमती दी कि तलाश जारी है पर अभी फाइनल कुछ भी नहीं हुआ है. महंत के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जोगी के खिलाफ बयान देने वाले किसी भी बड़े नेता ने अभी तक रेणु जोगी को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में महंत का ये बयान कि कोटा में पार्टी नए चेहरे की तलाश में है, पार्टी के भीतर चल रहे समीकरणों को बयां करता है.