दिल्ली. त्रिपुरा का वामपंथी गढ़ भाजपा ने लेफ्ट से छीन लिया है. भाजपा की इस जीत से वामपंथी पार्टियों में शोक जैसा माहौल है. वहीं, इस मौके पर पार्टी को एक औऱ झटका लगा है.

दरअसल केरल के चीफ मिनिस्टर पिनराई विजयन को चैन्नै के अपोलो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पतला द्वारा जारी की गई बुलेटिन में कहा गया है कि वे रुटीन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं औऱ उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया गया है.

विजयन के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सार्वजनिक होते ही वामपंथी खेमे में हलचल मच गई. हर कोई ये जानने के लिए बेताब था कि आखिर विजयन को हुआ क्या है. क्योंकि पार्टी के लिए इस नाजुक वक्त पर विजयन का होना बेहद जरूरी है. माना जा रहा है कि अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद पार्टी विजयन के साथ भी त्रिपुरा में पैदा हुए हालात पर चर्चा करेगी.