Whatsapp हर समय अपने युजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता है. आज के समय में लगभर हर किसी के मोबाइल में Whatsapp है. ऑफिसों में भी काम के लिए Whatsapp का इस्तमाल किया जाता है. यूजर्स को कुछ नया मिलता रहे इसके लिए Whatsapp लगातार कुछ न कुछ नया प्रयोग करता है. वहीं, अब Whatsapp ऐसा फीचर ला रहा है, जो चैट करते समय बड़ा काम आएगा. साथ चैट के एक्सपीरियंस को बदला देगा.

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup 2022 : भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च, 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में इसी जर्सी में दिखेंगे खिलाड़ी …

बता दें कि व्हाट्सएप (Whatsapp) जो नया फीचर (Whatsapp New Feature) ला रहा है. किसी यूजर्स से अगर कोई गलत मैसेज चले गया, उस समय ये फीचर काम आएगा. इस फीचर के जरीए यूजर्स भेजे गए अपने मेसेज को एडिट कर सकेंगे. इसे डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी. इस बारे में WABetaInfo ने खुद जानकारी दी है कि वॉट्सऐप (Whatsapp) मैसेज एडिट करने वाले फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है और इस पर काम भी चल रहा है.

यह नया फीचर Edit Message के नाम से आ सकता है. इस फीचर के आने के बाद गलत मेसेज भेजने पर तुरंत उसे बदला जा सकेगा. यानी अगर गलत मेसेज लिखकर सेंड हो जाता है तो उसे तुरंत सही कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘सीता रामम’ की सफलता के लिए हिंदी दर्शकों को दुलकर सलमान ने दिया धन्यवाद, पोस्ट शेयर कर कही ये बात …

WABetaInfo के अनुसार, इस पर तेजी से काम हो रहा है. यह फीचर वॉट्सऐप (Whatsapp) बीटा एंड्रॉयड 2.22.20.12 अपडेट में पाया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है, इस फीचर को आने वाले नए अपडेट में रोलऑउट किया जाएगा. बता दें कि फिलहाल ये फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए पेश होगा.

हालांकि यह फीचर कैसे काम करेगा. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मैसेज के सामने ‘Edit’ का लेबल लगा दिखेगा. वैसे इस बारे में जानकारी इस फीचर के आने के बाद ही पता चलेगी.