स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका में होने जा रहे इस ट्राई सीरीज पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि इस ट्राई सीरीज में युवा खिलाड़ियों की भरमार है.रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम में भी युवा खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट है. भारत के इस दौरे में कोहली और धोनी दोनों ही खिलाड़ी नहीं हैं. मतलब इस बार पूरा दारोमदार यंग टीम इंडिया पर है और कप्तान रोहित शर्मा पर, क्योंकि इस ट्राई सीरीज में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

ऐसा पहली बार हो रहा है

श्रीलंका में खेले जाने वाले इस ट्राई सीरीज में भारत, श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की है. 6 मार्च से शुरू हो रहे इस ट्राई सीरीज पर सबकी नजर रहेगी. टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट खास होने वाला है. जो पिछले 12 साल में इंडियन क्रिकेट इतिहास में नहीं हो सका है वो इस बार इस ट्राई सीरीज में होने जा रहा है. दरअसल अब तक भारतीय क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 की ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं ली है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारतीय क्रिकेट टीम किसी टी-20 ट्राई सीरीज खेल रही है और रोहित शर्मा टी-20 ट्राई सीरीज खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे. भारतीय टीम  ने साल 2006 में अपना पहला टी-20 मैच साउथ अफ्रीका में खेला था लेकिन तब से लेकर अब तक इंडियन क्रिकेट टीम किसी भी टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं ली लेकिन श्रीलंका में होने वाले इस ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से उम्मीद

श्रीलंका में होने वाली इस ट्राई सीरीज में रोहित की कप्तानी वाली इस युवा टीम को सबसे मजबूत माना जा रहा है तो वहीं ट्रॉफी जीतने वाली बड़ी दावेदार टीम के तौर पर देखा जा रहा है. भले ही भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन ये वो खिलाड़ी हैं जो टी-20 के महारथी हैं और रोहित शर्मा खुद टी-20 के बड़े स्टार हैं. ऐसे में श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली है.