दिल्ली. केरल में इन दिनों एक कपल का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड वायरल हो रहा है। जिस क्रियेटिविटी के साथ इन्विटेशन कार्ड डिजाइन किया गया है उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है और लोग इस क्रियेटिविटी की दाद दे रहे हैं। दरअसल ये वेडिंग कार्ड किसी केमिस्ट्री टीचर का था। इसने वेडिंग कार्ड के उपर कपल की बॉंडिंग को केमिस्ट्री के रिएक्शन के फॉर्म में पिक्चर के माध्यम से बताया गया था।

कार्ड के उपर छपे तस्वीर में सूर्या और विथुन को दो एटम (परमाणु) बताया गया है इन दोनों का साथ में जब मिलन (रिएक्शन) हुआ तो उसका रिजल्ट (रिएक्शन) वेडिंग के रुप में आय़ा। इस पूरी प्रक्रिया को ग्राफ के माध्यम से बताया गया है जो बड़ा ही क्रियेटिव और रोचक है। सूर्या और विथुन का ये वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है।

मजे की बात तो ये है कि यह केमिस्ट्री टीचर केरल के उसी इलाके से हा जहां से कांग्रेस नेता शशि थरुर का निर्वाचन क्षेत्र है। उस शख्स ने अपने वेडिंग कार्ड को शशि थरुर को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया। अब जब शशि थरुर का ध्यान इसपर पड़ा तो वे भी इस पर प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा, कार्ड में शादी का विवरण भी बड़े ही रोचक ढंग से दिया गया है, इसमें लिखा है कि एटम विथुन और सूर्या ने क्रियात्मक उर्जा (दोनों के पेरेंट्स) के साथ मोलीक्यूल (अणु) बनने का फैसला किया है। आपके प्रतिक्रियाओं और आशीर्वाद का इंतजार रहेगा।