दिल्ली. उम्र के सबसे खास पड़ाव में आने के बाद बहुत से छात्र अपना मार्ग भटकने लगते हैं. उनमें से कई छात्र ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई का तनाव कम करने के लिए नशे की लत में फंस जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी यूनिवर्सिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस तरह की तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अपने यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कैंपस के अंदर कुछ खास स्थानों पर गांजा फूंकने की परमिशन दे दी है.

ये है पूरा मामला
17 अक्टूबर से कनाडा में गांजा पीना लीगल होने जा रहा है. जिसके बाद से कनाडा की मशहूर यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलम्बिया(यूबीसी) ने अपने यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ खास स्थानों पर गांजा पीने की अनुमति दी है. इन विशेष स्थानों पर छात्र-छात्राएं स्मोकिंग कर सकेंगे.

इस आदेश के पीछे यूनिवर्सिटी का अपना तर्क है. यहां के अधिकारियों का कहना है यूनिवर्सिटी हमेशा से साक्ष्य आधारित फैसले लेने पर ध्यान केन्द्रित करती रही है. रिसर्च में खुलासा हुआ है कि यदि किसी व्यक्ति की आदत में कोई चीज शुमार है और उसे रोकने की कोशिश की जाती है तो वह गलत कदम उठा सकता है. इसलिए हम ऐसी पॉलिसीज नहीं बनाना चाहते जिससे आगे चलकर चीजें खराब हों. इन सब बातों के मद्देनजर ही इस तरह की अनुमति दी गई है.

ये है स्टूडेंट्स की राय
इस निर्णय के बाद से छात्र-छात्राओं की इस मुद्दे पर अलग–अलग प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कुछ छात्र–छात्राएं इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो कैम्पस में स्मोकिंग तक को ठीक मान रहे हैं लेकिन गांजा पीने को कुछ ज्यादा बता रहे हैं.