Kapil Sharma Show का यह सीजन लोगों को रास नहीं आया है. किसी समय सुपर हिट रहने वाले इस Show की टीआरपी लगातार घट रही है, यही कारण है की अब इसमें तड़का लगाने एक फेमस कॉमेडियन की एंट्री होने वाली है. शो के दर्शकों को यह हास्य कलाकार खूब हंसाने वाले हैं.

Kapil Sharma के चौथा सीजन में कई लोग छोड़ कर जा चुके है, इसके सीधा असर show की टीआरपी पर देखा गया है. सुनील ग्रोवर और अली असगर के बाद कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर भी इस शो को अलविदा कह चुके हैं. यह ऐसे कलाकार थे, जो स्टेज में आते ही लोगों को गुदगुदा जाते थे. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …

इनका show को छोड़ना ही काफी नुकसानदायक रहा लेकिन सबकी भरपाई करने के लिए अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की Kapil Sharma शो में वापस एंट्री हो सकती है. इसके पहले कृष्णा ने सपना बनकर सितारों को ही नहीं, बल्कि दर्शकों को भी खूब गुदगुदाया था.

बता दें कि खुद कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘कॉन्ट्रैक्ट इशू’ की वजह से उन्होंने Kapil Sharma का शो छोड़ा था. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. इस बात को लेकर उनसे यह भी सवाल किया गया था की क्या अगर भविष्य में कॉन्ट्रैक्ट इशू सॉल्व हो जाता है, उसके बाद क्या वह शो में दिख सकते हैं? Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …

जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, ‘हां, मैं कपिल भाई से और कपिल भाई मुझसे बहुत प्यार करते हैं’. शो में जरूर वापसी हो सकती है. इस जानकारी के सामने आने के बाद दर्शकों को कृष्णा के वापस आने का इंतजार है. खबर यह भी है की दोनो टीम के बीच अभी मौखिक बात हुई है पेपरवर्क पूरा होने के बाद ही कृष्णा अपनी वापसी की बात खुद डिक्लेयर करेंगे.