दिल्ली. देश बढ़ती आबादी से परेशान है. देश के सभी हिस्सों में बेतहाशा बढ़ती आबादी से सरकार से लेकर आम लोग तक परेशान हैं लेकिन मध्य प्रदेश का एक गांव ऐसा है. जिसकी आबादी पिछले 100 सालों से स्थिर है.
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित धनोरा गांव में पिछले 97 सालों से जनसंख्या 1700 पर ही स्थिर है. इस गांव की जनसंख्या नियंत्रण की नीति पूरे देश के लिए मिसाल है. 1922 में कस्तूरबा गांधी ने गांव में बैठक कर छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा दिया था. जिससे गांव वाले काफी प्रभावित हुए.
गांव वालों ने नारे को अपनाते हुए परिवार नियोजन को सख्ती से लागू किया. यहां किसी भी परिवार के दो से ज्यादा बच्चे नहीं हैं. गांव में किसी तरह का लैंगिक भेदभाव नहीं है. गांव में पिछले 97 सालों से आबादी स्थिर है.