तेज आवाज में गाना बजा रहे तीन युवकों को टोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. आरोपियों ने पहले तो पुलिसकर्मी को कार से टक्कर मारने की कोशिश की, बाद में कार से निकलकर पिटाई कर दी और सिर पर बीयर की बोतल फोड़कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ये पूरा मामला दिल्ली के गुलाबी बाग का है.

 घायल पुलिस कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुलाबी बाग थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों अशोक उर्फ आशू और यश प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक यश प्रताप जिम ट्रेनर है, जिस पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

कार में बजा रहे थे तेज गाना

दिल्ली पुलिस के अनुसार, पीड़ित कांस्टेबल प्रदीप गुलाबी बाग थाने में तैनात है. घटना के समय वह अन्य दो पुलिसकर्मी निखिल व विजय के साथ ओल्ड रोहतक रोड पर किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास पैदल गश्त कर रहा था. पास से तेज गाना बजाते हुए एक कार पर सवार तीन युवक पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने चालक को आवाज धीमी करने का इशारा किया. इस पर युवक भड़क गए, वे कार मोड़कर आए और गाली-गलौज शुरू कर दी. उन्होंने कुचलने का प्रयास किया.

पीछा करने पर भड़के

घटना के बाद आरोपी भागने लगे तो कांस्टेबल प्रदीप ने एक बाइक सवार की मदद से पीछा किया. इस पर वे भड़क गए और कार रोक दी. एक आरोपी ने बीयर की बोतल कांस्टेबल प्रदीप के सिर पर दे मारी. बोतल लगने से पुलिसकर्मी का सिर फट गया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. घायल प्रदीप को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.