टीवी और बॉलीवुड जगत में एक्टर और एक्ट्रेसेस पर आए दिन कोई न कोई मुसीबतें आते रहती है. हाल ही में खबर आई है कि टीवी जगत के जाने-माने एक्टर Karanvir Bohra के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. एक्टर Karanvir Bohra पर एक महिला ने ठगी का आरोप लगाया गया है. 40 वर्षीय महिला ने एक्टर समेत 6 लोगों के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाया है.

करणवीर के खिलाफ केस दर्ज

ओशिवारा पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. महिला का कहना है कि उनसे 1.99 करोड़ की धनराशि ली गई, जिसे 2.5 प्रतिशत ब्याज पर लौटाने का वादा किया गया था. लेकिन अभी तक इस धनराशि में से सिर्फ एक करोड़ रुपए ही वापस किए गए हैं. इस मामले को लेकर महिला ओशिवारा पुलिस थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई.

इसे भी पढ़ें – Kirron Kher 70th BDay : Anupam Kher ने पत्नि के जन्मदिन पर शेयर किया खास पोस्ट, बेटे को लेकर किया ये बड़ा ऐलान …

‘लॉक अप’ में बताई कहानी

बता दें Karanvir Bohra हाल ही में कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने अपने दिल के कई राज खोले थे और यह भी बताया था कि वो कर्जे में डूबे हुए हैं. एक्टर ने बताया था- ‘मैं कर्ज में पूरी तरह डूब चुका हूं. हालत ऐसी है कि सिर भी ऊपर नहीं है इतना ज्यादा कर्जा है.’ यही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पर कई केस भी चल रहे हैं. उन्होंने बताया था कि 2015 से अब तक मैं जो काम लेता हूं वो कर्ज चुकाने के लिए लेता हूं. मुझे कई बार इतना ज्यादा बुरा लगता है कि खुद के लिए और परिवार के लिए कि मैं आखिर उन्हें दे क्या रहा हूं. अगर मेरी जगह कोई और होता तो वो सुसाइड कर लेता.

इसे भी पढ़ें – Death Anniversary : एक्ट्रेस Sara Ali Khan ने Sushant Singh Rajput को किया याद, केदारनाथ से शेयर किया फोटो…

फिल्मों और कई टीवी सीरियल में आ चुके नजर

मालूम हो की जाने-माने एक्टर Karanvir Bohra कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. करण ने अपने करियर की शुरुआत ‘तेजा’ फिल्म से की थी. ये फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी. इसके बाद टीवी सीरियल्स और फिल्मों में साथ-साथ काम किया. फिल्मों में तो करणवीर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उनका टेलीविजन में करियर बेहतरीन रहा. इन सीरियल्स में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कुसुम’, ‘शरारत’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘पिया के घर जाना है’, ‘एक से बढ़कर एक’, ‘कुबूल है’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नागिन 2’ सीरियल शामिल है.