संतोष गुप्ता,जशपुर. बुजुर्ग पिता की दुसरी शादी रचाने के विवाद मे छोटे भाई ने सगे बड़े भाई को डंडे से सिर मे वार कर मौत के घाट उतार दिया है.दरअसल यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के
कोतबा चौंकी क्षेत्र के झिमकी सुकबासुपारा में घटी है. जहां पर लगभग 25 पहाड़ी कोरवा परिवार रहते हैं.
बता दें कि आरोपी रथ्थु राम पहाड़ी कोरवा जनजाति का है और उसकी मां का देहांत दो साल पहले हो चुका है. इसी कारण से आरोपी चाहता था कि उसके पिता की दूसरी शादी हो जाए. लेकिन उसका बड़ा भाई सियोराम नहीं चाहता था कि उसके पिता की शादी इस उम्र में हो.इसी बात को लेकर दोनो भाईयों मे विवाद हुआ. और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया.
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मै ग्राम झिमकी सुकबासु पारा में रहती हूं. मजदूरी व गृहणी का काम करती हूं. बुधवार को मैं और मेरे पति ग्रामीणो का बैल चराकर वापस घर में आई तो आरोपी देवर रथ्थु राम कह रहा था कि वो अपने पिता के लिए नई पत्नी खोज कर ले आया है.
लेकिन इस बात से मेेरे पति को एतराज था. इसलिए वो बार-बार मना कर रहे थे. पर आरोपी ने उनकी एक ना सुनी और नशे की हालत में पहले विवाद किया फिर डंडे मारकर मेरे पति की हत्या कर दी. और फरार हो गया. इसके बात मृतक की पत्नी ने इसकी शिकायत कोतबा पलिस थाने में दर्ज कराई. बहरहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.