दिल्ली. इन दिनों ये खिलाड़ी खासा सुर्खियों में है.और हो भी क्यो न, अंग्रेजों की जमीन पर टेस्ट मैच खेलने का मौका जो मिला. बात करें टेस्ट में पर्दापण की तो ये कोई ऐसी वैसी शुरूआत भी नहीं रही है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के नये नवेले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की,जिन्होंने इंग्लैंड में छक्का मार कर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरूआत कर दी है.
इसके बाद से पूरी दुनिया की निगाहें पंत पर टिकी रहींं. शायद यही कारण रहा कि पंत ने किसी को निराश नहीं किया, और 20 साल के पंत ने ट्रेंट ब्रिट में अपने पहले टेस्ट में पहली पारी में 24 रन बनाए और फिर 7 कैच भी लपके.
इधर इन सब के बाद उन्होंने अपने टेस्ट में डेब्यू को लेकर भी ये बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि भारत-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ तेज और उछालभरी गेंदबाजी का सामना करके अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली. उन्होंने कहा ,‘इंग्लैंड में विकेटकीपिंग हमेशा कठिन होती है क्योंकि गेंद विकेट के पीछे लड़खड़ाते हुए आती है. मैं पिछले ढाई महीने से इंग्लैंड में भारत-ए के लिए खेल रहा हूं, जिससे काफी फायदा मिला है.’
टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना
उन्होंने कहा,‘मैं नेट पर अभ्यास कर रहा हूं कि तेज गेंदों से कैसे निपटना है और इसका फायदा मिल रहा है.’ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर उन्होंने कहा,‘यह बेहतरीन मौका है. मैं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में इन सभी के साथ खेल चुका हूं, लेकिन देश के खिलाफ खेलने का अहसास ही अलग है. टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था.’
रूड़की से आकर दिल्ली में क्रिकेट खेलने वाले पंत ने अपनी कामयाबी का श्रेय भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ और अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा को दिया.उन्होंने कहा,‘मैंने शून्य से शुरुआत की थी, लेकिन जब आप कड़ी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो उसे हासिल कर लेते हैं. मैं राहुल द्रविड़ सर का शुक्रगुजार हूं और अपने बचपन के कोच राहुल सिन्हा का भी. उन्होंने मेरी जीवन में हर कदम पर मदद की है.’