Thomas Cup 2022: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप (Thomas Cup 2022) में इतिहास रच दिया है. भारत ने रविवार को थॉमस कप (Thomas Cup) बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हरा दिया है.

टीम ने 43 साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इससे पहले 1979 में टीम अंतिम बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. गत चैंपियन इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा था और टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी.

पहली बार जीता थॉमस कप
टीम इंडिया (Team India Badminton) ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया. फाइनल के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया. दूसरा मुकाबला डबल्स का खेला गया इसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से हराया. वहीं तीसरा मैच सिंगल्स खेला गया, इसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराकर भारत को पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) में गोल्ड मेडल दिलाया.

पहले मैच में लक्ष्य को मिली हार
5 बार की चैंपियन मलेशिया के खिलाफ दुनिया की 8वें नंबर की चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी, वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय को जीत मिली.

दूसरे और तीसरे मैच में जीता भारत
दूसरे मुकाबले में चिराग और सात्विकसाईराज की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी गोह से फी और नूर इजुद्दीन को 21-19 21-15 से हराकर 5 मैचों के इस इवेंट को 1-1 से बराबर कर दिया.

श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने इसके बाद अपने दमदार खेल से वर्ल्ड नंबर-46 एनजी त्जे योंग को 21-11 21-17 से हराकर भारत की बढ़त को 2-1 कर दी. विश्व रैंकिंग में 45वें स्थान पर काबिज कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी को इसके बाद आरोन चिया और टीओ ई यी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.