नई दिल्ली: थॉमस कप (Thomas Cup 2022) में भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. एच एस प्रणय ने निर्णायक मैच में जीत हासिल करते हुए भारत को फाइनल में पहुंचा दिया.
भारत ने डेनमार्क को सेमीफइनल मैच में 3-2 से हराया. एच एस प्रणय ने Rasmus Gemke को 13-21, 21-9, 21-12 से हराकर भारत को फाइनल में पहुंचना का काम किया.
इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत ने अपने लिए रजत पदक पक्का कर लिया है. पहले गेम में 13-21 से हारने के लिए प्रणय ने मैच में शानदार वापसी की और दूसरा गेम 21-9 से जीता. अपने मोमेंटम को बरकरार रखते हुए तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी को 21-12 से हराया.
इससे पहले डेनमार्क की जोड़ी ने चौथे मैच में विष्णुवर्धन पंजाला और कृष्णा गरगा की भारतीय जोड़ी को 21-14, 21-13 से हरा कर दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबरी कर दिया था. जबकि तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने अपना सिंगल्स का मुकाबला जीत कर भारत को 2-1 से बढ़त दिलाने का काम किया था.